क्या थी वजह की इस एक्ट्रेस के पिता ने किया सुसाइड , बेटी को बोला , “में थक चुका हूं अब।”
11 सितंबर को छठी मंजिल से कूद कर मलाइका अरोरा के पिता ने खुदकी ही जान ले ली , कारण अभी बताया नही गया है, पर बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
पास ही के घर में रहती थी मलाइका ।
मलाइका अरोरा का घर भी उनके माता पिता के घर के सामने ही था , खबर लगते ही अभिनेत्री पहुँही अपने माता पिता के घर , अरबाज खान भी खबर बाहर आने के कुछ ही मिनट बाद अभिनेत्री मलाइका अरोरा के घर के बाहर दिखाई दिए , इनके बीच कई साल का शादी का रिश्ता रह चुका है।
साथ ही बेटे अरहान भी दिखे ।