bigg boss me ye naye log dikhenge aapko
जैसा कि आप लोग जानते हैं Bigg Boss season 19 शो शुरू होने वाला है 6 अक्टूबर यानी कि आज से कुछ बहुत बड़े नाम आ रहे हैं सामने , देखना बहुत रोमांचक होगा की इस बार कौन जीतेगा आईए नजर डालते हैं कुछ कंटेस्टेंट्स पर ।
तो जो पहले सदस्य हैं bigg Boss 19 की, जो नजर आ रही है कंटेस्टेंट के रूप में वह है वह है पाखी ,यानी की muskan bamne ।
अनुपम शो से हिट हुई यह अभिनेत्री अब नजर आएंगी बिग बॉस 19 के पहले सदस्य के स्वरूप में
अब दूसरे सदस्य के रूप में आ रहे हैं chum darag ,
ye अरुणाचलप्रदेश से अभिनेत्री हैं बिग बॉस 19 में यह भी दिखाई देंगी यह बधाई दो मूवी में काम कर चुकी है देखना बहुत मजेदार होगा की bigg Boss में ये कैसा खेलेंगी
तीसरी हैं Tanjinder palsingh bagga
यह बीजेपी दिल्ली के एक spokesman हैं , और bigg Boss में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आने वाले हैं
अब बारी आती है rajat dalal की , यह भी आ रहे हैं bigg Boss में
यह काफी चर्चा में रह रहे हैं कुछ टाइम से ,कई लोग इन्हें क्रिमिनल भी मानते हैं इन्हें देखना बहुत दिलचस्प होगा bigg Boss में, अभी इनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह एक बच्चे को मारते हुए दिखाई दिए थे ।
अगले कंटेस्टेंट है karanveer mehra
अभी हाल ही में खतरों के खिलाड़ी जीतने वाले करण वीर महरा आ रहे है बिग बॉस के घर में
फिर आते हैं शहज़ाद धामी ,
इनकी हाल ही में इनके शो के प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर राजन शाही से झड़प होने के कारण इन्हें शो से निकल दिया गया था
फिर आते हैं vivian dsena पर
यह बोहोत फेमस एक्टर हैं
फिर आती है eisha singh , यह हाल ही में शालीन भनोट के साथ काफी बार स्पॉट की गई हैं
Avinash mishra लिस्ट में अगले हैं जो bigg Boss 19 में अपने कदम रखने वाले हैं
Shilpa shirodkar अगली कंटेस्टेंट हैं जो 90’s की एक बोहोत फेमस अदाकारा रह चुकी हैं ।
Nyra banerjee
आखिरी कंटेस्टेंट हैं bigg Boss season 19 की लिस्ट में जिन्हे आप सब ने खतरों के खिलाड़ी season 13 में ज़रूर से देखा होगा ।